Followers

सेक्टर-50 फरीदाबाद की खबर, बेटे ने कहना नहीं माना तो माँ-बाप ने कर दिया बेदखल

faridabad-sector-50-ki-khabar-nand-kishor-bedakhal-his-son-deepanshu

फरीदाबाद 19 मई: फरीदाबाद के सेक्टर 50 में रहने वाले नन्द किशोर पुत्र कृपा राम ने अपने बेटे को बेदखल कर दिया है। नन्द किशोर का कहना है कि उनका बेटा दीपांशु जो 21 साल का है, वो गलत लोगों की सांगत में पड़ गया है, कई महीने से उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन मानने के बजाय और बिगड़ता चला जा रहा है इसलिए मैं अब उसे बेदखल कर रहा हूँ। 

नन्द किशोर ने बताया कि दीपांशु पिछले साल 9 दिसंबर से घर से बिना बताये कहीं चला गया है। अगर वो किसी गलत काम में पकड़ा जाता है तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मैं उसे अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल करता हूँ। 

उन्होंने बताया कि मेरा पूरा परिवार उससे परेशान है और इसलिए हमारे पूरे परिवार ने उससे पारिवारिक सम्बन्ध तोड़ लिए हैं। उन्होंने कहा कि दीपांशु द्वारा किये गए किसी गैर क़ानून काम और लेन, देन से मेरा एवं मेरे परिवार का कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: