Followers

शहर में बिजली के झटकों से भड़के युवा कांग्रेसी नेता दीपक चौधरी, अगली बार बनेगी कांग्रेस सरकार

Faridabad Young Congress Leader Deepak Chaudhary news. Deepal Chaudhary attack BJP Sarkar for Bijli problem in Faridabad
faridabad-young-congress-leader-deepak-chaudhary-smals-bjp-sarkar-for-bijli

फरीदाबाद: हरियाणा की भाजपा सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है लेकिन ऐसा है नहीं, फरीदाबाद जिले में आज भी बिजली के झटके लग रहे हैं जिसे देखकर युवा कांग्रेसी नेता दीपक चौधरी भाजपा सरकार पर भड़क गए हैं.

दीपक चौधरी ने बीजेपी सरकार और फरीदाबाद के बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से यह सरकार जनता को बिजली झटके दे रही है अगले चुनाव में इन्हें भी झटका लगेगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

दीपक चौधरी  ने बिजली की समस्या के शहर के लोग रो रहे हैं, फरीदाबाद वासियों को स्मार्ट सिटी के नाम पर लुटा गया. जनता यह लूट बर्दास्त नहीं करेगी और भाजपा सरकार को उखाड़कर कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: