फरीदाबाद, 19 मई: हरियाणा बोर्ड भिवानी के कल शाम जारी हुए नतीजों से पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत और रैंकिंग में फरीदाबाद शहर का काफी सुधार हुआ है.
पिछले साल आये रिजल्ट में प्रदेश के 21 जिलों में फरीदाबाद सबसे निचले पायदान पर था लेकिन इस बार फरीदाबाद ने छलांग लगाते हुए सीधे 21वें से 16वें स्थान पर पहुँच गया है. बता दें फरीदाबाद की अदिति ने जिला टॉप किया है साथ ही उन्हें हरियाणा में 13वां स्थान मिला है.
पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 9.55 पर्सेंट अधिक रहा. पिछले साल फरीदाबाद का रिजल्ट 47.86 प्रतिशत रहा था। जो इस बार बढ़कर 57.41 प्रतिशत पहुंच गया।
पिछले चार सालों का फरीदाबाद के परिणाम का प्रतिशत
वर्ष रिजल्ट प्रतिशत
2018 - 57.41
2017 - 47.86
2016 - 43.91
2015 - 46.04
Post A Comment:
0 comments: