फरीदाबाद: फरीदाबाद के अनशनकारी बाबा रामकेवल जिन्होंने जिले में भाजपा को लाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी अब उनकी आँखों पर चश्मा उतर चुका है, आज उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर के राजनीतिक सलाहकार राजीव जैन और उनकी पत्नी मंत्री कविता जैन को कांग्रेस का भी बाप बताया है, उन्होंने दोनों नेताओं को झूठा बताते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ झूठ ढकोसले करते हैं.
बाबा रामकेवल ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि राजीव जैन कविता जैन झूठे हैं, निगम घोटालों के 42 मामले दिये थे जांच के लिए, इन्होने न जांच कराई न दोषीयों पर कार्यवाही कि उल्टा भ्रष्ट अधिकारीयों को पद्दोन्नति दी। ये भी कांग्रेस कि तरह ही है बल्की उनके भी बाप निकले। सफाई नही ढकोशले करते है सारे।
Post A Comment:
0 comments: