Followers

CM खट्टर पर काला तेल फेंकने वालों पर भड़के बिजेंदर नेहरा, तुम कीचड़ फेंको, कमल और खिलेगा

prithla-bjp-leader-bijender-nehra-slams-those-throw-kala-tel-on-cm-khattar

फरीदाबाद, 19 मई: पृथला विधानसभा सभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता बिजेंदर नेहरा ने मुख्यमंत्री खट्टर पर काला तेल फेंकने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तुम लोग जितना कीचड़ फेंकोगे, कमल उतना ही खिलेगा. बता दें कि हिसार रोड शो में एक युवक ने चौधरी देवीलाल का नाम लेते हुए CM खट्टर पर कला तेल फेंक दिया था.

बिजेंदर नेहरा ने कहा-  मुख्यमंत्री रोड शो से पूर्व मंदिर में अर्चना के लिए जा रहे थे। हमलावर युवक चौधरी देवी लाल अमर रहे और ओम प्रकाश चौटाला जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनकी तरफ बढ़ा और स्याही फेंक दी.

बिजेंदर नेहरा ने कहा -  यह प्रथम दृष्टया लोकदल ब्रांड की गुंडागर्दी का एक निकृष्ट नमूना है। नितांत निंदनीय और घृणित कुकृत्य। आम हरियाणवी के मन में ऐसे ही कार्यों के चलते इस राजनीतिक दल के प्रति घृणा का भाव पैदा हुआ। वह भाव जिसने लठ दल को 2005 के बाद आज तक सत्ता के आंगन के आस पास नहीं फटकने दिया।

बिजेंदर नेहरा ने कहा - प्रवीण ! तुम जो भी हो, एक व्यक्ति के रूप में शायद माफ कर दिए जाओगे। लेकिन तुम जिस प्रवृत्ति के प्रतीक और प्रतिनिधि हो, हम उसके विरुद्ध खड़े थे और खड़े हैं। हम अराजकता से लड़ते रहे हैं और भविष्य में भी लड़ते रहेंगे। हर कदम पर तुम्हारा प्रतिकार करेंगे।

बिजेंदर नेहरा ने कहा - विरोध करने का अधिकार सबको है. मगर प्रजातंत्र में ऐसे व्यवहार का हक किसी को नहीं जैसा व्यवहार तुमने हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ किया। असभ्यता और असहनशीलता की पराकाष्ठा है यह।
राम जाने तुम अपने कुकृत्य पर अब भी शर्मिंदा हो या नहीं मगर जिन महापुरुष चौधरी देवीलाल जी का नाम लेते हुए तुमने यह अनैतिक कार्य किया, स्वर्ग में उनकी आत्मा तुम्हारी इस हरकत से बेचैन अवश्य हुई होगी। कभी होश में आओ और अपने किए पर शर्मिंदगी महसूस हो तो उन्हीं से माफी मांग लेना।

बिजेंदर नेहरा ने कहा - माननीय मुख्यमंत्री जी पर, काला तेल फैंकना _घोर निंदनीय कार्य है। विपक्ष को कोई मुद्दा नही मिल रहा तो इतनी औछी राजनीति करने पर उत्तर गए। पर याद रखना #कीचड़ जितना उछालोगे कमल और खिलेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: