फरीदाबाद: MCF के सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी पिछले 10 दिनों से धरने अपर बैठे हैं जिसकी वजह से शहर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लग चुके हैं. शहर में फैली गन्दगी को साफ़ करने के लिए नगर निगम ने एक कंपनी के माध्यम से 200 सफाई कर्मियों को हायर किया है.
फरीदाबाद नगर निगम ने आज दोपहर हार्डवेयर चौक से सफाई अभियान शुरू किया. निगम द्वारा निजी ठेकेदार कंपनी से लिए गए 200 सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं.
बता दें कि हड़ताल और धरने का समर्थन करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह सभी अधिकारी फील्ड में अपनी-अपनी ड्यूटी से गायब मिले हैं, इन्हें 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा.
Post A Comment:
0 comments: