फरीदाबाद, 19 मई: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर सभी क्षेत्रों की क्राइम ब्रांच की टीमें इन दिनों शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी करके रोजाना चोरों, बदमाशों और अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जोंन के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर एवं उनकी टीम ने सरहनीय कार्य करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पकडे गए चोरों से बरामदगी
7 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 1 EcoVan.
क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया की आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया है.
#क्राइमब्रांच #सेंट्रलजोन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम ने 4 #वाहनचोरों को #गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 #मोटरसाइकिल 2 #स्कूटी और 1 #EcoVan बरामद कर, आरोपियों को नीमका #जेल भेजा गया। @CPFaridabad @police_haryana @FTPfbd @gurgaonpolice pic.twitter.com/wclADC5FdO— CP Faridabad Police (@CPFaridabad) May 19, 2018
Post A Comment:
0 comments: