फरीदाबाद: शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है. एक युवक प्रताप सिंह का आरोप है कि सेक्टर 15A का एक पुलिसकर्मी राम सिंह कुछ दुकानदारों को कागज़ के नाम पर धमका रहा था, जब युवक ने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी और उससे पूछा कि आप कौन से कागज की मांग कर रहे हैं तो सिपाही गुस्से में आ गया और युवक का मोबाइल छीनकर नीचे फेंक दिया.
प्रताप सिंह का कहना है कि अभी थोड़ी देर पहले जी-शर्मा प्लाजा मथुरा रोड बिल्डिंग में आकर सभी ऑफिस वालों से कागज चेक करने के नाम पर सभी को हड़का रहा था। ये सभी से पैसे ऐंठने की फिराक में था। जब हमने इससे पूछा तो धमकाने लगा और मेरा फोन मेरे हाथ से छीन कर गिरा दिया। जब एसएचओ को फोन किया तो उनसे फोन पर कहता है कि सर में तो यहां वैसे ही आया हूँ. इसके बाद युवक पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर सेक्टर-15A चौकी में गया तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
Post A Comment:
0 comments: