फरीदाबाद: फरीदाबाद के नामी वकील एलएन पाराशर अब हाथ धोकर फरीदाबाद के कुछ भ्रष्ट जजों और दलाल वकीलों के पीछे पड़ गए हैं, कुछ ही दिनों में उन्होंने महाभ्रष्ट जजों और कुछ दलाल वकीलों के नामों का खुलासा करने का दावा किया है, ये दलाल वकील जजों के साथ डील करके न्याय को खरीदते-बेचते हैं.
एलएन पाराशर ने कहा कि मैं काफी समय से न्याय व्यवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूँ, मेरे खिलाफ Contempt of Court के कई केस चल रहे हैं लेकिन मैं इस सब से नहीं डरता, मैं सिर्फ सच के लिए लड़ता हूँ, फरीदाबाद में न्याय खरीदने बेचने का जो काम चल रहा है मैं उसका खुलासा करके रहूँगा, भले ही मेरी जान चली जाए.
जान के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हो चुका है कि जजों के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मरवा दिया जाता है, मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है लेकिन मैं मरने से नहीं डरता, उन्होंने बताया कि यहाँ पर एक दो केस ऐसे हुए हैं जिसमें वकीलों को मरवा दिया गया है, मेरे पास एक ऐसा केस है लेकिन मैं उस पर चर्चा नहीं करना चाहता.
वकील पाराशर ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर परचा भी छपवाया है और पूरे परिसर में पर्चे छपवा दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सभी अदालतों, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सत्यमेव जयते लिखा हुआ देखा है और उसी के लिए लड़ रहा हूँ.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी भी जज के यहाँ Fourth Class का कर्मचारी काम नहीं करेगा लेकिन आप अचानक किसी जज के घर जाइए, वहां पर Fourth Class का कर्मचारी जरूर काम करता हुआ दिखेगा. इसके बाद सरकार ने जजों को सुरक्षा के लिए गनमैन दिए लेकिन उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, उनसे ड्राइविंग करवाई जाती है. मैं Fourth Class के शोषण का भी खुलासा करूँगा, गनमैन के गलत इस्तेमाल का भी खुलासा करूँगा, वकीलों और महाभ्रष्ट जजों के नाम का भी खुलासा करूँगा.
Post A Comment:
0 comments: