फरीदाबाद, 11 मई: शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे 7 नौजवान लड़कों को गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी संदीप मोर की टीम ने गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए पहले ही इन्हें गिरफ्तार करके इनके खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. विपिन पुत्र संजीव कुमार, निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
2. अमित पुत्र संजय कुमार, निवासी गाँव असावटी थाना सदर पलवल
3. गुलशन उर्फ सुक्का पुत्र कृष्ण निवासी गाँव पन्हेडा खुर्द थाना छायंसा
4. हरीश पुत्र अमर सिंह, निवासी गाँव पन्हेडा खुर्द थाना छायंसा
5. रविंदर भोलू पुत्र मेघराज, निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
6. जवाहर सिंह पुत्र मेघराज, निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
7. सागर पुत्र संजीव कुमार, निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद।
पकडे गए आरोपियों से बरामदगी
5-देशी कट्टे, 6-जिन्दा रोंद, वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल।
पुलिस टीम: पुलिस टीम में स्वयं इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, ए.एस.आई नरेंदर कुमार, ए.एस.आई सतीश कुमार, ए.एस.आई दीपक, हवलदार संदीप कुमार, हवलदार संजय कुमार, हवलदार सोमबीर, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही प्रवीन, सिपाही सोहन पाल, सिपाही कपिल।
अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी संदीप मोर की टीम
5-देशी कट्टे, 6-जिन्दा रोंद, वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल।
पुलिस टीम: पुलिस टीम में स्वयं इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, ए.एस.आई नरेंदर कुमार, ए.एस.आई सतीश कुमार, ए.एस.आई दीपक, हवलदार संदीप कुमार, हवलदार संजय कुमार, हवलदार सोमबीर, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही प्रवीन, सिपाही सोहन पाल, सिपाही कपिल।
अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी संदीप मोर की टीम
इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम अपराधियों और बदमाशों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है. आपने देखा होगा कि फरीदाबाद शहर में लगातार स्नेचिंग, लूट इत्यादि की वारदाते बढ़ रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर-30 प्रभारी संदीप मोर ने अपनी टीम को दिन रात्रि में गस्त बढाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने के आदेश दिए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 की अलग-अलग टीमो ने शहर के विभिन्न इलाको से 7 नौजवान लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि पकडे गए आरोपियों ने इससे पहले कई सारी लूट, छीना झपटी, अपहरण, मारपीट व हत्या के प्रयास की करीब 7 वारदातों को थाना छायंसा फरीदाबाद के एरिया में अंजाम दिया हुआ है जिनमें यह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए थे.
उन्होंने बताया कि ये आरोपी अपने रिहायशी क्षेत्र के आसपास अपनी बदमाशी के बलबूते पर भय का माहौल बना रखा था, निरंतर घटनाओं को अंजाम देते थे और भाग जाते थे पुलिस अब तक इन को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन आज ये लोग पुलिस की पकड़ में आए हैं. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर और वारदातो के बारे में पूछताछ की जाऐगी।
उन्होंने बताया कि ये आरोपी अपने रिहायशी क्षेत्र के आसपास अपनी बदमाशी के बलबूते पर भय का माहौल बना रखा था, निरंतर घटनाओं को अंजाम देते थे और भाग जाते थे पुलिस अब तक इन को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन आज ये लोग पुलिस की पकड़ में आए हैं. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर और वारदातो के बारे में पूछताछ की जाऐगी।
Post A Comment:
0 comments: