फरीदाबाद: शहर में एक बुजुर्ग धनपत के कनेक्शन पर बिजली विभाग वालों ने 80 लाख रुपये का बिल भेज दिया है जबकि पिछले महीनें सिर्फ 2148 रुपये का बिल आया था.
जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित नन्द किशोर लाल ने बताया कि यह मैंने यह मकान खरीदा है, बिजली कनेक्शन धनपत के नाम पर है जिसे अपने नाम पर करवाने के लिए मैंने आवेदन किया है, पिछले महीनें धनपत के नाम पर 2148 रुपये का बिल आया था जिसे मैंने ही भरा था लेकिन इस महीनें 80 लाख का बिल भेज दिया गया.
नन्द किशोर लाल ने बताया कि वह एक महीनें से दौड़ते भागते परेशान हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, मैं सुबह शाम चक्कर लगाकर थक चुका हूँ.
यह मामला SGM नगर का है, इससे पहले भी कई ऐसे सामने आते हैं जिसमें विभाग वाले गलत बिल भेज देते हैं, यह भी ऐसा ही मामला लगता है, बुजुर्ग दौड़ते-भागते परेशान हैं लेकिन एक महीनें में भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
Post A Comment:
0 comments: