फरीदाबाद: आप नेता धर्मबीर भडाना ने कूड़े के ढेर पर छापा मारकर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की पोल खोल दी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित करवा दिया है लेकिन यहाँ पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.
उन्होंने अपने साथियों सहित सेंट जॉन चर्च स्कूल के सामने एरिया का निरीक्षण किया तो उन्हें कूड़े का ढेर नजर आया है, उन्होने वहां की तस्वीरें खींचकर वायरल की हैं.
आप नेता ने यह भी कहा कि शहर के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और आम लोग गन्दगी से परेशान हैं. बीजेपी सरकार ना तो जनता की परेशानी दूर कर रही है और ना ही सफाई कर्मियों की समस्या पर ध्यान दे रही है. गन्दगी की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: