फरीदाबाद, 11 मई: फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता और प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोला है.
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के जनकपुर दौरे पर हैं जो माता सीता का मायका कहा जाता है. उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास चौधरी ने कहा मोदी जी सीता माता के मायके में है. मुझे डर लग रहा है कि कहीं सीता माता उनसे पूछ न बैठे कि बेटा तुमने अपनी धर्मपत्नी का परित्याग किस द्वेष के कारण किया.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि पार्टी का कोई भी नेता प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करेगा. लेकिन शायद आज विकास चौधरी राहुल गाँधी की बातों को भूल गए और प्रधानमंत्री मोदी पर व्यकतिगत हमला बोल दिया.
Post A Comment:
0 comments: