Followers

फरीदाबाद में आकर कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला, बताया पूरी तरह फेल

congress-leader-ashok-tanwar-attacked-bjp-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 29 मई: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज फरीदाबाद स्थित होटल डिलाईट ग्रांड में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में शिरकत की. 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तंवर ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला, कहा सभी संवैधानिक संस्थाओं का वजूद लगभग खत्म कर दिया गया है। देश के हालात इतने खराब है कि चुनाव आयोग को यह कहने पर मजबूर है कि ईवीएम की मशीनों को भी गर्मी की लू लग गई है। इससे पता चलता है कि भाजपा के दिन अब लद चुके है तथा देश की गद्दी से मोदी जाने वाले है और राहुल गांधी आने वाले है। 

तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी जमकर प्रहार किये उन्होंने कहा कि झूठ और जुमलों के नाम पर राजनीति कर रहे भाजपाईयों ने देश व प्रदेश में हालात ऐसे खराब कर दिए है कि पूरे छह दिन तक लोग इस टेंशन में है कि दो वक्त की रोटी कैसे जुटाई जाए, क्योंकि आज देश में महंगाई इस कद्र बढ़ गई है कि पेट्रोल 86.12 रुपए व डीजल 73.68 प्रति लीटर पहुंच चुका है और घरेलू सिलैंडर 800 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। इसके अलावा छप्पन इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के देश में आज रोजाना सैनिकों को शहीद होना पड़ रहा है. 

तंवर आज वरिष्ठ इनेलो नेता संजय शर्मा को इनेलो पार्टी छोडऩे के बाद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल भी करवाया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, डा. एस.एल. शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, नरेश गोदारा, रेनू चौहान आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: