फरीदाबाद, 29 मई: शहर के सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आज आये सीबीएसई के 10 वीं क्लास के रिजल्ट्स में एक बार फिर से परचम लहरा दिया है.
जानकारी के अनुसार मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 और चार्मवुड का दसवीं का सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
चार्मवुड स्थित मानव रचन इंटरनेशनल स्कूल के टापरों की लिस्ट
1. विश्व महाराजन 97.8% प्रथम
2. जैसमीन जब्बल 97.6% द्वितीय
3. ऊर्वी जैन 97.2% तृतीय
सेक्टर-14 स्थित मानव रचन इंटरनेशनल स्कूल के टापरों की लिस्ट
ऋषिका चतुर्वेदी 97% के साथ प्रथम आईं, जबकि 96.2% के साथ दूसरे स्थान पर सिद्धि अग्रवाल और छवि गुलाटी रहीं।
इन्होंने हासिल किए 100 में से 100 अंक
चार्मवुड स्कूल
मैथ्स- आरुषी अरोड़ा
हिंदी- आरुषी अरोड़ा और इशिका अरोड़ा
साइंस- जैसमीन जब्बल
सोशल साइंस- जैसमीन जब्बल, रिदा खान, विश्वा महाराजन
सेक्टर 14 स्कूल मानव रचन इंटरनेशनल स्कूल
हिंदी- कननप्रीत कौर, ऋषिका चतुर्वेदी
संस्कृत- शोभित मित्रा, मुस्कान डागर
मैथ्स- अनीशा खोसला, दिव्या अहूजा, सिद्धि अग्रवाल
सोशल स्टडीज- रिया गुप्ता


Post A Comment:
0 comments: