Followers

फरीदाबाद में सोनीपत के इनामी बदमाश की गोली मारकर हत्या

sonipat-inami-badmash-naressh-found-killed-faridabad-greenfield

फरीदाबाद, 7 अप्रैल: फरीदाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई, शुक्रवार बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोनीपत के बदमाश नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बी-ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 1461 की है. 

आपको बता दें कि बदमाश नरेश पर 30 अक्टूबर 2015 को अपने गांव में सरपंच पद के उम्मीदवार सज्जनपाल पहलवान की गोली मारकर हत्या का आरोप है। तभी से वह फरार चल रहा था। सोनीपत पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम में रात 12 बजे किसी ने फोन करके हत्या की सूचना दी थी। फ्लैट का पता भी दे दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया, फरीदाबाद पुलिस ने सोनीपत पुलिस को सूचित कर दिया है। सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नरेश को उन्होंने बेदखल किया हुआ था, उनका उससे कोई वास्ता नहीं है। 

पुलिस ने बताया कि जिस फोन नंबर से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, वह तभी से बंद है इस दौरान जहाँ नरेश को गोली मारी गयी उस फ्लैट से शराब की बोतल व दो ग्लास के साथ कुछ चखना व तीन 9 एमएम बुलेट के खोखे बरामद किए हैं क्राइम ब्रांच डीएलएफ व सूरजकुंड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: