Followers

फरीदाबाद में रहने वाले संदिग्ध ISI एजेंट इन्द्रजीत सिंह की गिरफ्तारी पर पडोसी हैरान

indrajeet-singh-arrested-for-link-with-isi-faridabad-neighbors-surprised

फरीदाबाद, 8अप्रैल: फरीदाबाद जेसीबी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू को पंजाब इंटेलीजेंस विंग ने कुछ दिनों पहले आइएसआइ का एजेंट होने के आरोप में पंजाब के मोहाली में पकड़ लिया। 

आपको बता दें कि इंजीनियर इन्द्रजीत सिंह उर्फ़ रिंकू फरीदाबाद के सेक्टर-77 बीपीटीपी पार्क फ्लोर फ्लैट नंबर डी-303 में रहता था, उसके पकडे जाने से पडोसी हैरान हैं. पड़ोसियों ने बताया कि इंद्रजीत पड़ोसियों से बेहद कम मिलता जुलता था, मगर उसकी पत्नी व बच्चे सोसायटी में लोगों से काफी मिले जुले थे.

सोसाइटी में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि इन्द्रजीत की पत्नी सोसायटी के व्हाट्सअप ग्रुप में भी सक्रिय थे। उसके पकड़े जाने की सूचना सदस्यों ने सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली। लेकिन पड़ोसियों को यकीन नहीं हो रहा था कि रिंकू आइएसआइ का एजेंट है. उसके बाद उसकी पत्नी ने ग्रुप में मैसेज डाला कि उन्हें फंसाया गया है। अभी जांच में कुछ भी साबित नहीं हुआ है। इसके बाद उसने ग्रुप छोड़ दिया। उसके बाद पड़ोसियों का शक सच्चाई में बदल गया. 

इन्द्रजीत की पत्नी ने दो दिन पहले ही शहर के एक स्कूल में बतौर शिक्षिका नौकरी जॉइन की थी। उसकी बड़ी बेटी 10वीं, जबकि छोटी चौथी कक्षा में पढ़ती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: