फरीदाबाद: अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का जबरदस्त एक्शन जारी है, आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई है, टीम ने एक ऐसे इंटर-स्टेट वाहन चोर गैंग को दबोचा है जो फरीदाबाद, हरियाणा और आस पास के राज्यों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है, क्राइम ब्रांच की टीम ने 8 बदमाशों को दबोचकर उनके पास से 40 दुपहिया वाहन बरामद किये हैं. इसके साथ ही 40 मामलों को भी सुलझा लिया गया है.
क्राईम ब्राॅच की टीम ने दिनांक 21.02.18 को चरण सिहं उर्फ चन्नीको राजस्थान के भरतपुर जिले में मौकाए वारदात को अंजाम देते समय थाना खेडी पुल इलाके में दबोचा।
इसके बाद चरण सिहं की निशानदेही पर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों सोना सिहं उर्फ सोनी पुत्र जीतसिहं निवासी गाॅव सैहसन जिला भरतपुर राजस्थान व सोना सिहं उर्फ सोनी पुत्र जीतसिहं निवासी गाॅव सैहसन जिला भरतपुर को भी गिरफ्तार किया।
ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम का परिचय
1. ए.एस.आई. जसवीर सिहं
2. ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह।
3. एच.सी. सुनिल कुमार।
4. सिपाही विक्रम सिहं।
5. सिपाही सुभाष।
6. सिपाही कुलदीप।
आरोपियों का ब्यौराः
(गैग न.1 )
1. चरण सिहं पुत्र चन्नी पुत्र जोगिन्द्र सिंह जाति राय षिख गाॅव सैहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान।
2. सुखा उर्फ सुखी पुत्र बलबीर निवासी उपरोक्त।
3. सोना सिहं उर्फ सोनी पुत्र जीतसिहं निवासी उपरोक्त।
(गैग न.2 )
4. रूपेन्द्र उर्फ रितिक पुत्र रोहताष निवासी हरिजन मोहल्ला नीमका फरीदाबाद।
5. सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी उपरोक्त।
6. कमल पुत्र सुभाष शर्मा निवासी नीमका ।
7. विषाल पुत्र सुरेष निवासी नीमका।
8. विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नीमका।
नोटः आरोपी सचिन उर्फ सच्चू पुत्र मुकेष निवासी मकान न. 2633 एस. जी. एम. नगर एन.आई.टी फरीदाबाद भी अमित व अभिषेंख निवासी कल्याणपुरी झुग्गी फरीदाबाद की गैंग का सदस्य है जिनको क्राईम ब्राॅच सैक्टर 56 ने साल 2017 में काबू कर 15 बाईक बरामद की थी।
तरीका वारदातः
उपरोक्त आरोपी भीड -भाड वाले ईलाके जैसे मार्किट, पार्क , सब्जी मंडी, आदि स्थानों पर रैकी एक स्पेशल चाबी से बाईकों का लाॅक तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और नशे के आदि होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की हुई बाईकों को 4-6 हजार रू. में बेंच देते थे और बाईकों को खुद ही चलाते थे।
जिन लोगों के दुपहिया वाहन चोरी हो गए हों और पुलिस में FIR लिखवाई हो तो अपने वाहन पाने के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 में संपर्क करें.
Post A Comment:
0 comments: