Followers

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये वाली थाली से भरा पेट, हर शहर में खोलेंगे सस्ती कैंटीन

minister-vipul-vipul-goel-eat-price-10-thali-food-in-bk-hospital-canteen

फरीदाबाद, शहर के बीके अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज में आज हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये की थाली का खाना खाया, यहाँ 5 रूपये में छोले चावल और 10 रूपये थाली की योजना क़रीब 1 साल पहले शुरू हो चुकी है.

इस दौरान विपुल गोयल ने कहा  ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो. विपुल गोयल के साथ कई नेताओं और उद्योगपतियों ने 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन ख़रीदा और ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ भोजन किया। उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को कैंटीन का निरीक्षण भी करवाया |

जिसके बाद कई सदस्यों ने एक दिन का खर्च उठाने पर सहमति जताई. वहीं विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोये, उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी

इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, रेणु भाटिया और अरूण बजाज सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: