फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी P/SI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक,SI शमशेर, EASI जानमुहमद, HC सतीस, HC अमित CT रविन्द्र ने डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जिनसे 13 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए है.
क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि ये आरोपी पहले भी अगस्त 2017 में स्नैचिंग के 6-7 केस में नीमका जेल की हवा खा चुके हैं. जनवरी 2018 में जेल से बाहर आने के बाद लगातार मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब तक इन्होंने कुल 13 महंगे फोनो को मार्केट व भीड़ भाड़ वाली जगहों से छीना हुआ है। ये लोग शाम 7 बजे से 9 बजे तक फोन पर बात करती हुई लेडीज आदि को अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लूटे हुए फोनो को आम आदमी को अपनी मजबूरी (जैसे मेरी माँ बीमार है पैसे की घर पर बहुत जरूरत है आदि) बताकर दो या तीन हजार रुपये में बेच देते थे और खरीदने वाले आसानी से इनके झांसे में आ कर इनसे फोन खरीद लेते थे।
Post A Comment:
0 comments: