Followers

कोर्ट में बहस के दौरान बोला एक वकील, हमारे साथ भी अनिल जिंदल ने की है धोखाधड़ी

lawyer-accused-anil-jindal-for-fraud-in-faridabad-court

फरीदाबाद, 7 अप्रैल: हजारों लोगों की हजारों करोड़ जमा-पूँजी डकारने के आरोपी फरीदाबाद के SRS ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल पर एक अधिवक्ता ने भी धोखाधड़ी के आरोप लगाये.

आपको बता दें कि अनिल जिंदल एवं SRS ग्रुप के अन्य डायरेक्टरों को कल दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर की अदालत ने पांचों आरोपियों के वकीलों और पीड़ित पक्ष के बीच बहस हुयी.

अदालत में एक अधिवक्ता ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि जज साहब इन लोगों ने वकीलों को भी नहीं बख्शा. इन्हें तुरंत रिमांड पर भेजा जाय इनमें मैं भी एक पीड़ित हूं। हालाँकि अदालत ने बहस के दौरान पीड़ित वकील को बीच में न बोलने की नसीहत दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: