फरीदाबाद: शहर के हुड्डा ग्राउंड में 21 अप्रैल को हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का लाइव डांस प्रोग्राम था, इस शो में सपना चौधरी तीन घंटे लेट आयीं, उसके बाद जब उन्होंने डांस करना शुरू किया तो लोग खड़े हो गए और हल्ला गुल्ला मचाना शुरू कर दिया, इसके बाद लोग स्टेज की तरफ बढ़ने लगे और देखते ही देखते ग़दर मच गयी, सपना चौधरी ने किसी तरह से तीन चार गानों पर डांस किया और उसके बाद उनकी माँ ने उन्हें डांस करने से रोक दिया और अपने साथ ले गयीं.
कई लोग VIP टिकट लेकर डांस देखने गए थे लेकिन जब लोग उनके आगे खड़े हो गए तो वे डांस नहीं देख पाए, अब सपना चौधरी के HD वीडियो आ गए हैं और यहाँ पर सभी वीडियो का लिंक दिया गया है. जो लोग सपना चौधरी का डांस ना देख पाए हों, यहाँ पर देख सकते हैं.
वीडियो: जंचरा कसूता यूँ पजामा कुर्ता
वीडियो 2: लाहौर में भी चले रे से तेरे चर्चे
वीडियो 3: तेरा मेरा मेल मिले ना तो क्या फायदा इस यारी का
Post A Comment:
0 comments: