फरीदाबाद, 23 अप्रैल: NIT-86 विधानसभा के विधायक नागेन्द्र भडाना ने आज गाँव झाड़सेतली में पाँच नये ट्यूबवेल का उद्घाटन किया.
विधायक भड़ाना ने कहा - गर्मी के मौसम में एनआईटी विधानसभा के लोगों को पानी की बिल्कुल दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रेनीवेल की जो सौगात लोगों को दी है, उसमें छोटी मोटी खामियां हैं जिसे तुरंत दूर कर दिया जाएगा और जल्दी ही लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा।
भडाना ने कहा - मुख्यमंत्री के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से. हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है
इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेंद्रपाल,वार्ड-1 की पार्षद सपना डागर, एडवोकेट विरेंद्र डागर, राजेश डागर, धर्मिंदर तेवतिया, सूरज डागर, बलदेव डागर, RWA प्रधान राजिंदर डागर व अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: