Followers

हरियाणा के खाद्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने किसानो का हर दाना खरीदने के दिए निर्देश

haryana-minister-karan-dev-kamboj-order-to-by-kisan-food-grain

पलवल,24 अप्रैल: हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्ण देव कांबोज ने सोमवार को पलवल, औरंगाबाद व होडल की अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू की आवक व उठान कार्यों का जायजा लिया। 

उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों द्वारा लाए गए गेंहू का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों  को फिजिकल वैरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। मंत्री ने मौसम खराब होने के दृष्टिगत तिरपाल सहित अनाज मंडी में सभी मूलभूत सुविधाओं की समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

मंत्री ने बताया कि बारदाने की कोई कमी नहीं है। सभी मंडियों में जल्द से जल्द पीवी (फिजीकल वैरीफीकेशन) करवाकर खरीद शुरू कर दी जाएगी। किसान को निराश नहीं किया जाएगा, जो किसान अपना अनाज लेकर मंडियों में आया है उसका एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मंडी में उन्होंने किसानों व आढतियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: