Followers

फरीदाबाद में बुराई के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हत्यारा बलराज भाटी तान देता था पिस्तौल और

balraj-bhati-atank-in-faridabad-those-speak-against-corruption-scam

फरीदाबाद, 23 अप्रैल: बलराज भाटी ने सबसे अधिक आतंक फरीदाबाद में मचा रखा था, यहाँ के घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी लोग उसे शूटर के रूप में इस्तेमाल करते थे, जब कोई अच्छा नेता या RTI कार्यकर्ता घोटालेबाजों, भ्रष्टाचारियों और लूटखोरों के खिलाफ आवाज उठाता था तो ये लोग बलराज भाटी के जरिये उसे डराते थे, बलराज भाटी उनके पास पहुंचकर अपने हत्यारे होने का रौब झाड़ता था, उनके ऊपर पिस्तौल तानकर कहता था कि मैंने 30 मर्डर किये हैं, अगला नंबर तेरा होगा, उसके ऐसा कहने से कई लोग डर जाते थे, जो नहीं डरते थे उन्हें बलराज भाटी मार देता था, आने वाले समय में कई हत्याओं के राज खुलेंगे क्योंकि फरीदाबाद में पिछले एक साल में कई हत्याएं हुई हैं.

कल फरीदाबाद के युवा नेता और RTI कार्यकर्ता वरुण श्योकंद ने बताया कि वे भी बलराज भाटी की हिट लिस्ट में थे, किसी ने उनके नाम की सुपारी दे दी थी लेकिन भगवान के आशीर्वाद ने वह सही सलामत हैं और शहर में बुराई के खिलाफ लड़ रहे हैं.

बलराज भाटी इंसानों को कीड़े-मकोड़े समझता था, अब तक 30 लोगों का क़त्ल कर चुका था, फरीदाबाद में इसनें जबरदस्त आतंक फैलाया था जिसकी वजह से कुछ दिनों पहले कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने इनके खिलाफ 1 लाख रुपये का ईनाम रखा था. बलराज भाटी को पकड़ने का काम सेक्टर 48 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार को दिया गया था, जैसे ही विमल कुमार बलराज भाटी के पीछे पड़े उसनें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और होडल में अपना ठिकाना छोड़ दिया.

फरीदाबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर के डर से बलराज भाटी फरीदाबाद से भागकर नॉएडा में रहने लगा लेकिन आज हरियाणा STF और यूपी STF की टीम ने मिलकर बदमाश बलराज भाटी का किस्सा ख़त्म कर दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: