फरीदाबाद, 24 अप्रैल: बडखल विधायक सीमा त्रिखा ने शनिवार को फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदियों के लिए ब्रेड और बिस्किट बनाने वाली मशीन का उदघाटन किया.
सीमा त्रिखा ने कहा कि जेल में बनने वाले बिस्कुट और ब्रेड बाहर मार्केट में भी बेचे जाएंगे। इतना ही नहीं जिले के सरकारी कार्यालयों में भी उनका उपयोग हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्किल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए ध्यान दे रहे है। जिसके तहत यह मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ये मशीन इसलिए लगाई गई है ताकि रोजगार का साधन भी लोगों को उपलब्ध हो और जेल में बंद कैदी जब बाहर निकलें तो वह हुनरमंद होकर बाहर अपना कोई बिजनेस कर सके।
जानकारी के मुताबिक जेल प्रशाशन द्वारा बिस्कुट और ब्रेड बनाने वाली मशीन करीब करीब 12 लाख रुपए की लागत से लगायी है.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के परिवहन आवास एवं जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गए ओपन जिम का फरीदाबाद की नीमका जेल में उद्घाटन कर चुके है.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के परिवहन आवास एवं जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गए ओपन जिम का फरीदाबाद की नीमका जेल में उद्घाटन कर चुके है.
Post A Comment:
0 comments: