फरीदाबाद, 24 अप्रैल: सेक्टर 28 पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले पैकेजिंग बिजनेसमैन विजय प्रकाश सिंह के घर से चोरों ने दिनदहाड़े करीब 12.5 लाख लूट लिए, जिसमें 8 लाख रुपये की ज्वैलरी व 4 लाख 50 हजार रुपये कैश थे.
विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका पैकेजिंग का बिजनेस है। उनकी फैक्ट्री डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में है। सोमवार को उनका बच्चा बीमार था जिसका चेकअप कराने वह सुबह 11 बजे घर को लॉक कर परिवार सहित डॉक्टर के पास गए थे. दोपहर करीब एक बजे वापस लौटे तो घर के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था और घर की अलमारियों व अन्य स्थानों पर रखा सामान अस्त व्यस्त था। वारदात की जानकारी तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पुलिस टीमों ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
सेक्टर 31 थाना इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, चोरों का पता लगाने के लिए थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगी है।
Post A Comment:
0 comments: