Followers

गौरक्षक बिट्टू बजरंगी का कमाल, गौतस्कर नश्वर, शरीफ और हारुन को दबोचकर किया पुलिस के हवाले

gau-rakshak-bittu-bajrangi-caught-gau-tskar-on-gajipur-road-faridabad

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: लगभग तीन दशकों से भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के लिए काम कर रहे बिट्टू बजरंगी ने कल शाम 7:30 बजे गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की मदद से तीन गौ तस्कर नश्वर,  शरीफ और हारुन को दबोच लिया. 

बिट्टू कहना है कि कल शाम को 7:30 बजे तीन कसाई गोकशी के लिए गाजीपुर रोड से गाय को उठाकर ले जा रहे थे। हमें इस बात की सूचना मिली तो हमने तुरंत उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

बिट्टू ने बताया कि गौ तस्करों को पकड़ने में डबुआ चौकी के एस आई  संदीप कुमार और सारन थाना इंस्पेक्टर की प्रशंसनीय भूमिका रही। गौ तस्करों को दबोचने में बिट्टू के साथ उनके कार्यकर्ता कृष्णा सोलंकी, जोगिंदर गोला, मोनू पंडित, पूरन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, जीतू खारी, राजू सुमित चौहान थे.

बिट्टू बजरंगी  वर्तमान समय में गौ रक्षा बजरंग फोर्स के चीफ हैं। उन्होंने बताया कि आज गिरफ्तार लोगों को  कोर्ट में पेश किया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: