Followers

विकास के हर काम में खट्टर का नाम लेते थे बसपा विधायक टेकचंद शर्मा, पार्टी से निकाले गए

faridabad-prithla-mla-tekchand-sharma-expelled-from-bsp-party

फरीदाबाद: हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक रणनीति बनायी है कि अगर विरोधी पार्टियों के विधायक सरकार से मिलकर अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं तो उन्हें पूरे पैसे दिए जाएंगे, इसी रणनीति के तहत NIT और पृथला क्षेत्र के विधायकों को विकास के पूरे पैसे दिए जा रहे थे.

खट्टर सरकार बसपा विधायक टेकचंद शर्मा को उनके पृथला विधानसभा के विकास के पूरे पैसे दे रही है, टेकचंद शर्मा मुख्यमंत्री खट्टर से पैसे लेकर अपने क्षेत्र पृथला का धुंवाधार विकास कर रहे हैं लेकिन विकास के हर काम में वह मुख्यमंत्री खट्टर का नाम जरूर लेते हैं.

टेकचंद शर्मा द्वारा हर विकास के काम में मुख्यमंत्री खट्टर का नाम लेना बहुजन समाज पार्टी को पसंद नहीं आ रहा था, इस काम को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए आज उनके खिलाफ चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की गयी और उन्हें बसपा से बाहर करने का फैसला लिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: