फरीदाबाद: फरीदाबाद के विकास के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार इतने पैसे दे रही है कि अगर सभी पैसे लग जाएं तो अगले 10 साल तक रोड बनाने में चवन्नी भी ना खर्च करनी पड़े लेकिन कई जगह ठेकेदार घटिया सामाग्री लगाकर लूट मचा रहे हैं.
कल NIT विधायक नागेंदर भड़ाना को शिकायत मिली कि जवाहर कॉलोनी में दुर्गा मंदिर वाली गली के निर्माण में घटिया सामाग्री लगाई गयी है. नागेंदर भडान ने तुरंत ही वहां पर पहुंचे और क्रेन लाकर सड़क को खुदवा दिया.
अब यह सड़क दोबारा बनायी जाएगी और इसमें ठेकेदार को बढ़िया सामाग्री लगानी पड़ेगी. यहाँ पर जवाहर कॉलोनी की जनता ने समझदारी दिखाई है, ऐसा पता नहीं कितनी जगह हो रहा होगा. अगर जनता हर ठेकेदार के कामों पर नजर रखे और गलत काम दिखने पर शिकायत करे तो जनता के पैसे को लूटने से बचाया जा सकता है.
Post A Comment:
0 comments: