फरीदाबाद, 24 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 28 अप्रैल को बडख़ल विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. यह जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लघुसचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक में दी।
जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को खट्टर का होने वाला रोड शो बांके बिहारी मन्दिर से शुरू होकर बडखल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ नगर निगम आडिटोरियम के पास सम्पन्न होगा।
उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि रोड शो के दौरान विभिन्न संस्थाएं पानी की उचित व्यवस्था करेंगी। लाईट की व्यवस्था बिजली निगम तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी, इस पूरे रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम कमीश्रर मोहम्मद शाईन, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, फरीदाबाद एसडीएम सतबीर मान, बल्लबगढ़ एसडीएम राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: