फरीदाबाद, 8 अप्रैल: हरियाणा की सुपर स्टार और रागिनी गायक सपना चौधरी का फरीदाबाद शहर के हुड्डा ग्राउंड सेक्टर-12 में 21 अप्रैल को होने वाले लाइव शो में शहर के जांबाज पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी सम्मानित किये जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक शहर के उन दिव्यांग खिलाडियों को भी सम्मानित किया जायेगा जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। प्रोग्राम के आयोजकों ने बताया कि कल से प्रोग्राम का प्रचार शुरू हो जाएगा, प्रोग्राम के लिए होडल से लेकर पलवल तक होर्डिंग लगाए जाएंगे।
आयोजकों का कहना है कि लोग टिकट के लिए अभी से ही संपर्क करने लगे हैं. जबकि एक दो दिन में फरीदाबाद और पलवल में टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: