Followers

महिला कानूनों से सताए परिवारों ने की पुरुष आयोग बनाने की मांग, फरीदाबाद में हुआ जोरदार प्रदर्शन

purush-ayog-faridabad-naresh-mendiratta-shava-yatra-against-anti-men-law

फरीदाबाद, 8 अप्रैल: पुरुष आयोग फरीदाबाद के संथापक नरेश मेंदीरत्ता की अगुवाई में आज महिला कानून के सताये परिवारों ने फरीदाबाद के बादशाह खान चौक से नीलम चौक तक एक शव यात्रा निकाली। इस प्रदर्शन में मिशन जागृति, नव प्रयास संगठन, भ्रष्टाचार विरोधी मंच और युवा आगाज जैसी संस्थाओं ने हिस्सा लिया

इस दौरान नरेश मेंदीरत्ता ने कहा कि वो पुरुष विरोधी सोच बदलने की लड़ाई लड़ रहे है. समाज हमेशा ही  बिना किसी जांच पड़ताल के पुरुष को दोषी मान लेता है. पति का पूरा परिवार एक झूठे केस को झलने को मजबूर होता है। और कुछ समय के बाद बाइज्जत बरी भी हो जाता है. क्या समाज या कानून उसका वो मान सम्मान लौटा सकता है. 

उन्होंने कहा कि कानून को पुरुषों के मान सम्मान का भी ख्याल रखने की कोशिश करनी चाहिए और हमें इन्साफ दिलाने के लिए महिला आयोग की तर्ज पर पुरुष आयोग का गठन करना चाहिए. 

इस मौके पर नरेश मेंदीरत्ता, राहुल, गजाधर, हनीश, और बाबा राम केवल ने भी समर्थन में मुंडन करवाकर आन्दोलन का समर्थन किया. पुरुष विरोधी कानूनों के विरोध में महिला शक्ति महिमा, दिव्या, आरती, सुनीता गुप्ता, आराधना,रन्धावा, वरुण श्योकंद, जसवंत पंवार, सन्तोष शर्मा प्रवेश मलिकमनोज विश्वकर्मा, मुकेश चौहान, मनीष, वीर सिंह आदि ने हिस्सा लिया। अन्य शहरों से भी लोग प्रदर्शन में पहुंचे जिनमे रेवाड़ी, गुड़गांव, आगरा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, जयपुर, दिल्ली के लोग शामिल थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: