फरीदाबाद, 8 अप्रैल: फरीदाबाद जेसीबी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर और संदिग्ध ISI एजेंट इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू को मोहाली से गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में अगर कुछ सबूत मिले तो पंजाब पुलिस फरीदाबाद में उनके घर पर छानबीन के लिए आ सकती है. फरीदाबाद पुलिस को इस बारे में अलर्ट किया जा चुका है। अगर जरुरी हुआ तो पूछताछ के लिए इन्द्रजीत सिंह की पत्नी को भी बुलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के खुलासे के बाद देश की खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को खुफिया एजेंसी की एक टीम फरीदाबाद पहुंची। टीम के दो सदस्य पार्क फ्लोर गए। टीम ने क्या पूछताछ की और क्या जांच की इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सोसायटी सिक्यॉरिटी को मना कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: