फरीदाबाद: हमारे जिले में प्रतिभाओं की कमीं नहीं है, हर क्षेत्र में हमारे जिले के नागरिकों ने आगे बढ़कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है. ऐसे ही युवाओं में गज्जी चंदीला का भी नाम है जो फरीदाबाद के बडोली गाँव के रहने वाले हैं.
गज्जी चंदीला ने फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतकर मिस्टर नार्थ इंडिया का खिताब हासिल किया है. उन्हें ट्रॉफी के अलावा 5100 रुपये का कैश प्राइज भी मिला है.
गज्जी चंदीला को गोल्ड मेडल मिलने से ना सिर्फ बडोली गाँव के लोग खुश हैं बल्कि उनके सभी साथी खुश हैं, हर कोई उन्हें दुवा दे रहा है कि गज्जी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और जिले का नाम रोशन करते रहें.
Post A Comment:
0 comments: