Followers

विधायक नागेंद्र भड़ाना के काम से खुश होकर वार्ड-10 की जनता ने बुलाकर किया सम्मान

mla-nagender-bhadana-samman-by-ward-10-public-good-work

फरीदाबाद: NIT विधानसभा में करने के लिए सबसे अधिक काम है क्योंकि सबसे अधिक जनता यहीं पर रहती है. यहाँ के विधायक नागेंद्र भड़ाना भाजपा सरकार के आशीर्वाद से मेहनत से काम भी कर रहे हैं, उनके काम से जनता खुश भी है हालाँकि उन्हें पूरे क्षेत्र का ही विकास करना है, अगर कुछ काम पूर्व सरकार में हुआ होता तो उन्हें इतनी दिक्कत ना होती.

भड़ाना ने बताया कि - आज वार्ड-10 पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने वाली पॉकेट में लोगों ने मुझे बुला कर नागरिक समान दिया, इस पूरी पॉकेट में तरीक़े से सारा काम एक बार में करा दिया गया जैसे कि सिवर लाइन, पानी की पाइप लाइन, नालियाँ व इंटरलाकिंग टाइल सारा काम करा दिया बीडी शर्मा जी ने कहा कि उनकी 40 साल कि माँग भी पूरी होने कि कगार पर है.

भड़ाना ने बताया कि - डबुआ पाली रोड को लेकर लोगों में इतनी ख़ुशी है कि व अपने दुख पल में भूल गये साथ ही साथ 3 नम्बर से लेकर सारन चौक तक बन रही ग्रीनबलेट के बाद कॉलोनी कि सभी एंट्री सुंदर हो जायेगी.

उन्होंने बताया कि इस काम में मेरा साथ देने के लिये वार्ड 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना जी का धन्यवाद करता हूँ. मैंने उन्हें विकास के लिये फ़ंड दिया पर उन्होंने मौके पर रह कर काम को सही तरीक़े से करवाया है. यह सभी काम माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गये फ़ण्ड से हो रहे है जिसे हम केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल जी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से ला रहे है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: