फरीदाबाद, 23 अप्रैल: कल भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शुभाष बराला ने फरीदाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि वह अपने कार्यक्रमानुसार दो दिन के फरीदाबाद दौरे पर आये हैं, वह सभी जिलों में दो दो दिन का दौरा करके संगठन की ताकत को बढ़ा रहे हैं, फरीदाबाद में भी संगठन को नयी ऊर्जा देने का प्रयास कर रहे हैं और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके उनकी शिकायतें सुन रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि - क्या आपकी पार्टी के कार्यकर्ता आपकी सरकार के कामों से खुश हैं, आपको यहाँ से क्या अनुभव मिला. उसके जवाब में शुभाष बराला ने कहा कि हमारी पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता सरकार के कामों से खुश हैं, उन्होंने जनता से जो कहकर वोट माँगा था वह काम पूरे हो रहे हैं, सिर्फ 10 फ़ीसदी लोगों को राशन कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शिकायत है जिसे दूर कर लिया जाएगा.
शुभाष बराला ने कहा - हमारी सरकार का अजेंडा सिर्फ एक है और वो है विकास. हम जनता के लिए काम करते हैं. आप अगर हमारी सरकार के काम और पिछली सरकार के कामों की तुलना करें तो फर्क अपने आप जान जाएंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक हमें किसी की तरफ से शिकायत नहीं आयी है, अगर शिकायत आएगी तो उनकी बात सुनी जाएगी और सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: