फरीदाबाद, 23 अप्रैल: फरीदाबाद में आगरा नहर में ईंटो से भरा ट्रैक्टर पलटने की दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसमें ड्राईवर की मौके पर मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक जवां गांव के भट्टा से ईटो से भरकर एक ट्रैक्टर बल्लभगढ़ की तरफ आ रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर नहर में जा गिरा.
ट्रैक्टर मालिक पवन अग्रवाल ने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाला अजीत ट्रैक्टर पर ड्राइवर और बिहार निवासी शंभू नाथ इसी ट्रैक्टर पर बतौर परिचालक की नौकरी कर रहा था। आज ईंटों से भरा यह ट्रैक्टर जवां गांव से ईटो को लेकर बल्लभगढ़ की तरफ आ रहा। रास्ते में डीग गांव के पास यह ट्रैक्टर आगरा नहर में गिर गया, जिसमें चालक अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार शंभूनाथ बुरी तरह से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से अजीत के शव को नहर से बाहर निकाला गया जबकि घायल शंभूनाथ को उपचार के लिए पहले बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला सिविल बादशाह खान अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
Post A Comment:
0 comments: