फरीदाबाद, 23 अप्रैल: फरीदाबाद में पीयूष ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता सेक्टर-16 निवासी भगवानदास ने पीयूष ग्रुप के मालिक पुनीत गोयल, अनिल गोयल व अमित गोयल व् उनके दो कारोबारियों के खिलाफ सेंट्रल थाने में मारपीट, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता भगवान् दास के मुताबिक पीयूष बिल्डर के निदेशक पुनीत गोयल, अनिल गोयल और अमित गोयल से उनका लेन-देन था। जिसके बदले बिल्डर ने उन्हें चेक दिए थे. भुगतान के लिए उन्होंने चेक बैंक में डाले तो यह बाउंस हो गए.
बाउंस हुए चेक करीब 13 करोड़ रुपये के हैं। चेक बाउंस होने पर पीड़ित ने अदालत में मामला दायर किया. आरोप है कि उसके बाद बिल्डर ने मुकदमे वापस लेने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मुकदमे वापस लेने से इनकार किया तो बिल्डर ने अपने परिचित आरपी शर्मा और राजीव शर्मा से पिस्तौल दिखाकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दिलवाई.
Post A Comment:
0 comments: