फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने मर्डर केस के आरोपी बलराज भाटी पुत्र गजराज निवासी ग्राम दूसरी, थाना शिकारपुर उतरप्रदेश पर 1 लाख का ईनाम घोषित किया था। फरीदाबाद पुलिस बलराज भाटी का एनकाउंटर करने की फिराक में थी लेकिन आज यूपी पुलिस के STF ने नॉएडा में गेम बजाकर पुलिस कमिश्नर ढिल्लो का एक लाख रुपये का ईनाम बचा दिया. बलराज भाटी सुन्दर भाटी गैंग के लिए काम करता था.
Retweeted UP POLICE (@Uppolice):#Breaking- Dreaded Gangster Balraj Bhati has been killed in an encounter in PS Sector 49 Noida by STF UP. He was a rewarded criminal of Sundar Bhati Gang, wanted in several heinous cases.— NOIDA POLICE (@noidapolice) April 23, 2018
आप को दें कि आरोपी बलराज भाटी के खिलाफ दिनांक 10. 02.2015 को हत्या व लुट का मुकदमा नं0 302,392,201,120 बी, 34, 19 विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज है एवं आई.पी.सी 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना छायंसा फरीदाबाद में दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ पहले इसके ऊपर 50,000 रुपये का ईनाम रखा गया था। जो बढाकर 1 लाख कर दिया गया था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभी तक बहुत प्रयास किए गये। लेकिन पुलिस की पकड से बाहर था. आज यूपी पुलिस ने बलराज भाटी का गेम बजाकर फरीदाबाद पुलिस की परेशानी कम कर दी और एक लाख रुपये भी बचा दिए.
Post A Comment:
0 comments: