फरीदाबाद, 23 अप्रैल: फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी और वार्ड-25 के पार्षद मुनेश भड़ाना ने तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के क्षेत्र, ईस्माइलपुर चौक से एनटीपीसी कॉलोनी तक बनने वाले लगभग डेढ करोड़ रूपये के नाले के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभांरभ किया।
इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से विकास कार्यो का अंबार लगा हुआ है। उन्होनेें कहा कि डेढ करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह नाला ईस्माइलपुर चौक से शुरू होकर एनटीपीसी कॉलोनी में बने नाले में जाकर गिरेगा।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने फरीदबाद की जनता की हर मांग को पूरा किया है जिसका जीता जागता उदाहरण नहर पर बनाए गए पुल है जिससे नहर के इस पार और दूसरी तरफ के लोगों का जो समय पहले जाम में नष्ट होता था वो अब नहीं होता है।


Post A Comment:
0 comments: