Followers

पूर्व मेयर देवेंदर भड़ाना बोले, पिता महिपाल भड़ाना का खोलूँगा कच्चा चिट्ठा, गलत काम बर्दास्त नहीं

ex-mayor-devender-bhadana-will-exposed-father-mahipal-bhadana

फरीदाबाद: शहर के पूर्व मेयर देवेंदर भडाना अब अपने पिता महिपाल भड़ाना के खिलाफ उतर चुके हैं, बात दरअसल ये है कि महिपाल भड़ाना के खिलाफ देवेंदर सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, महिपाल भडाना के खिलाफ सूरजकुंड थाने में FIR (0247) दर्ज हुई है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महिपाल भडाना ने कहा कि ये सब मेरे बेटे देवेंदर भड़ाना के इशारे पर हो रहा है.

इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मेयर देवेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इस मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है, जिस आदमी का 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है वह मेरे कहने पर थोड़ी थाने जाएगा, उन्होंने स्वयं यह मामला दर्ज कराया है.

देवेंदर भड़ाना ने बताया कि यह मामला आज का नहीं है बल्कि तीन चार साल पहले का है, महिपाल भडाना ने 1500 से 1700 गज जमीन ऐसी बेच दी थी जो इनके रेवेन्यू रिकॉर्ड में थी ही नहीं. यह FIR विल्कुल सच्ची है, इसमें कोई भी गलती नहीं है.

पूर्व मेयर ने कहा कि देवेंदर सिंह पहले ऐसे आदमी हैं जिन्होंने मेरे पिता चौधरी महिपाल के खिलाफ शिकायत की है, कई और लोग हैं जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है लेकिन डर की वजह से वे इनके खिलाफ शिकायत नहीं करते. इनके यहाँ गुंडे, बदमाशों और यूपी के गैंगस्टरों का आना जाना रहता है, कुछ वर्ष पहले दिल्ली पुलिस ने रणपाल नाम के गैंगस्टर का एनकाउंटर किया था उसकी जेब में महिपाल का विजिटिंग कार्ड पाया गया था.

पूर्व मेयर ने बताया कि मुझे गलत काम कोई भी करे मुझे बर्दास्त नहीं है, लकड़पुर का देवेंदर ईमानदार आदमी है, मैं उसके साथ हूँ, अगर मेरे पिता महिपाल भड़ाना गलत काम कर रहे हैं, धोखाधड़ी करके पैसा कमाते हैं, कई बेनामी संपत्तियों के मालिक हैं तो मैं उनके भी खिलाफ जाऊँगा, मुझे धोखाधड़ी पसंद नहीं है और अगर मुझे उनके खिलाफ कोर्ट में जाना पड़ा तो वहां भी जाकर गवाही दूंगा.

पूर्व मेयर ने बताया कि इस FIR को रद्द कराने के लिए फरीदाबाद के पूर्व डीसी और चंडीगढ़ के वरिष्ठ IAS अफसर लगे हुए हैं, वह यहाँ के अधिकारियों को फोन करके FIR खारिज करने का दबाव बना रहे हैं, मेरे पिता ने सूरजकुंड-रोड पर एक फार्म हाउस पर कब्ज़ा करके उसे डीसी के नाम करा दिया था,  मैं कुछ दिनों में उनके नाम का खुलासा करूँगा और अपने पिता महिपाल का भी कच्चा चिटठा खोलूँगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: