फरीदाबाद: नागेंद्र भड़ाना ने अपनी विधानसभा में खट्टर सरकार की मदद से जबरदस्त विकास कार्य शुरू करवाया है. सबसे अधिक काम उनकी ही विधानसभा में है क्योंकि सबसे अधिक गहन आबादी वाले क्षेत्र डबुआ कॉलोनी, NIT, पर्वतिया कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, संजय कॉलोनी उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.
नागेन्द्र भड़ाना दिन रात जागकर विकास कार्य करा रहे हैं, आज उन्होंने रात 12 बजे खड़े होकर प्याली चौक से 60 फीट रोड तक रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू कराया. इस रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है जिसकी वजह से जनता को असुविधा होती है लेकिन रोड चौड़ा होने से आवागमन सुलभ होगा, जाम से निजात मिलेगी.
विधायक से इससे पहले सेक्टर-50 पुरानी सब्ज़ी मण्डी ब्रजवासी चौक पर चल रहे गोल चाकर के काम का निरीक्षण किया और ठकेदार को सख़्त आदेश दिये की क्वालिटी से कोई समझोता नही होना चाहिए. उन्होंने ठेकेदार को यह भी निर्देश दिया कि काम समय से ख़त्म करे.
Post A Comment:
0 comments: