Followers

फरीदाबाद शहर में मजबूत सड़कें बनवा रही है भाजपा खट्टर सरकार, ठेकेदारों पर आप भी रखें ध्यान

khattar-bjp-sarkar-making-cemented-road-faridabad-development

फरीदाबाद: हरियाणा में भाजपा सरकार बने साढ़े तीन साल हो गए हैं, फरीदाबाद में पूर्व सरकारों एक समय सड़कों की हालत बहुत खराब थी, सड़कें बनती थीं लेकिन दो-चार महीनों में फिर से टूट जाती थीं और महीनों तक गड्ढे रहते थे, उसके बाद फिर से सड़कें बनती थीं लेकिन फिर से तीन चार महीनों में टूट जाती थीं और फिर से कई महीनों के लिए गड्ढे हो जाते थे, मतलब जनता गड्ढों में अधिक चलती थी और सड़कों पर कम, इसी का नतीजा है कि पूर्व सरकार को लोगों ने उखाड़ फेंका.

हरियाण और फरीदाबाद में जब से भाजपा सरकार बनी है, शहर में सीमेंटेड रोड बन रहे हैं, खट्टर सरकार फरीदाबाद के विकास के लिए पूरा पैसा दे रही है, कई बीजेपी विधायक, मंत्री अच्छा काम भी कर रहे हैं, कई जगह मजबूत सड़कें बन रही हैं लेकिन कई जगह ठेकेदार घटिया माल लगाकर गलत काम भी कर रहे हैं.

अगर ओवरआल बात करें तो बीजेपी नेता अच्छे काम कर रहे हैं, भाजपा सरकार भी अच्छे काम कर रही है और विकास के लिए पूरा पैसा दे रही है, अगर बीजेपी नेताओं ने खट्टर सरकार का दिया पूरा पैसा शहर के विकास में लगा दिया तो चुनाव से पहले शहर की सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका लाभ मिलेगा.

खट्टर सरकार फरीदाबाद के विकास में जो भी पैसा दे रही है वो पैसा जनता का ही है, इसलिए जहाँ भी सड़क बनाने में घटिया माल देखें या ठेकेदार की कमी देखें, आवाज जरूर उठाएं, क्यंकि ये आपका ही पैसा है. आपके पैसे से अच्छी सड़कें भी बननी चाहियें. पिछले महीनें बाटा-नीलम रोड पर सीमेंटेड रोड में घटिया सामग्री लगाई जा रही थी तो जनता ने आवाज उठायी और अब मजबूत सड़क बन रही है. दो नंबर में भी घटिया सामग्री लग रही थी तो हमने खुद आवाज उठायी थी. गलत चीज के खिलाफ आवाज जरूर उठाएं ताकि आपका पैसा सही काम में लग सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: