Followers

कांग्रेसी विधायक ललित नगर से बोले लोग, भाई राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मत बनाओ, क्योंकि

tigaon-congress-mla-lalit-nagar-requested-dont-make-rahul-gandhi-pm

फरीदाबाद, 22 अप्रैल: आने वाली 29 अप्रैल को राहुल गाँधी दिल्ली में जनाक्रोश रैली कर रहे हैं, फरीदाबाद के कांग्रेस नेताओं ने उनकी रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, कई दिनों से तैयारी चल रही है, फरीदाबाद से करीब 15 हजार लोगों को रैली में ले जाने का ऐलान किया जा रहा है, कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी को 2019 में प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने सेक्टर-17 स्थित अपने कार्यालय पर तिगांव क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और राहुल गाँधी को 2019 में प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान किया.

उनका ऐलान सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने फनी प्रतिक्रिया दी. प्रभु पत्रकार ने कहा - कपिल शर्मा के पेट पर लात मत मारो, निर्मल वर्मा ने कहा - चाहे किसी को भी PM बना दो लेकिन राहुल गाँधी को मत बनाओ वरना लोग कॉमेडी किस पर करेंगे, लोकेश सिंसिंवर ने कहा कि - नागर जी कोई नया चेहरा देखो PM के लिए, राज पंडित ने कहा - भाई दिन में सपने नहीं देखते.

lalit-nagar-tigaon-mla-news

इससे पहले ललित नागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा - भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘जनाक्रोश रैली’ इतिहास की सबसे बड़ी रैली साबित होगी क्योंकि भाजपा सरकार के चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जनता को केवल ‘अच्छे दिनों’ की सौगात के रुप में झूठे वायदे, भ्रष्टाचार, असुरक्षित माहौल, महंगाई और बेरोजगारी ही मिली है. जिससे जनता में अब भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त होने लगा है और इस रैली में शामिल होने वाले लाखों लोग कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए हुंकार भरेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘जनाक्रोश रैली’ की सफलता के बाद देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी, जो भाजपा को सत्ता बेदखल करके ही खत्म होगी। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: