Followers

फर्जी FIR की शिकायत लेकर DGP से मिले पत्रकार पुष्पेन्द्र राजपूत, DGP ने CP को दिए जांच के आदेश


फरीदाबाद: हरियाणा के जाने माने पत्रकार और हरियाणा अब तक न्यूज़ पोर्टल के मालिक पुष्पेन्द्र सिंह के अनुसार उनके खिलाफ फरीदाबाद की एक महिला पत्रकार शिखा राघव ने फर्जी मामला दर्ज कराया था जिसमें आरोप लगाए थे कि पुष्पेन्द्र सिंह उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं, अपने पोर्टल पर पो-र्न वीडियो चलाकर उन्हें लिंक भेजते हैं और अश्लीलता फैलाने का काम कर रहे हैं, शिखा राघव ने यह भी कहा था कि पुष्पेन्द्र सिंह उन्हें मानसिक वेदना दे रहे हैं और उनके परिवार में कलेश करा रहे हैं.

इस मामले को लेकर पुष्पेन्द्र सिंह ने पंचकूला पुलिस मुख्यालय में हरियाणा के DGP बीएस संधू से मुलाकात की और उन्हें मामले के बारे में विस्तार से बताया.

पुष्पेन्द्र सिंह ने DGP से बताया कि इस मामले में उन्हें साजिश करके फंसाया जा रहा है जिसमें पत्रकार शिखा राघव के अलावा उनके कुछ साथी एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

पुष्पेन्द्र सिंह ने DGP को बताया कि यह मामला starharyana.com का है, पुलिस ने जांच में पाया है कि मैं इस पोर्टल का मालिक नहीं हूँ, इसके अलावा मैंने ना तो पोर्न वीडियो चलाया है, ना शिखा राघव को अश्लील मैसेज भेजा है और ना ही उन्हें किसी प्रकार की मानसिक वेदना दी है. जब मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है तो FIR खारिज होनी चाहिये और फर्जी मामला दर्ज करने वाली पत्रकार शिखा राघव के खिलाफ धारा 154 CRPC के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.

पुष्पेन्द्र सिंह ने DGP को बताया कि है कि पुलिस उन्हें  8 महीनों से परेशान कर रही है, कोतवाली पुलिस के पूर्व SHO प्रीतपाल ने उनका लैपटॉप छीन लिया और वापस नहीं किया, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि जांच में उनके खिलाफ ना तो कोई सबूत मिले और ना ही मामले में कोई संलिप्तता पायी गयी.

उन्होंने DGP को बताया कि कोतवाली पुलिस के SHO प्रीतपाल ने मामला दर्ज करने से पहले यह भी नहीं देखा कि मैंने शिखा राघव को कहाँ मैसेज भेजा है, पोर्न वीडियो का लिंक कहाँ भेजा है और पोर्न वीडियो कहाँ है. बिना जांच किये मामला दर्ज कर लिया और साजिश के तहत उनका लैपटॉप छीनकर उनका काम बंद करवाना चाहा.

पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि यह मामला Erotic Ad का था लेकिन इसे जान बूझकर साजिश के तहत पो-र्न वीडियो का बनाया गया, साजिश के तहत लिखा गया कि मैं शिखा राघव को मैसेज भेजता हूँ, मानसिक वेदना देता हूँ, उनके घर में कलेश करवा रहा हूँ. अगर Erotic Ad का मामला दर्ज करवाया जाता तो मामला बनता ही नहीं, SHO प्रीतपाल भी यह बात जानते थे इसलिए जान बूझकर साजिश के तहत यह सब किया गया और लैपटॉप छीनकर आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश की गयी.

DGP ने पुष्पेन्द्र सिंह की शिकायत पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों को फोन करके तुरंत मामले की जानकारी मांगी और फैक्ट्स के साथ रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है.

इस मामले पर बात करते हुए पुष्पेन्द्र सिंह ने बतया कि अब जांच अधिकारी को दिखाना पड़ेगा कि शिखा राघव को भेजे गए मैसेज कहाँ है, पोर्न वीडियो कहाँ है और मैं शिखा राघव कैसे परेशान किया है.

पुष्पेन्द्र सिंह ने पुलिस से मांग की है कि मेरे ऊपर फर्जी एवं संगीन आरोप लगाकर मुझे समाज में बदनाम करने वाली पत्रकार शिखा राघव और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही की जाय क्योकि जब से मेरे खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है मुझे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है साथ ही समाज में मेरी बदनामी हुई है.

क्या है साजिश की वजह

पत्रकार पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत के सोशल मीडिया पर 3 लाख फॉलोवर हैं, उनकी ख़बरें हरियाणा और फरीदाबाद में सबसे अधिक पढ़ी जाती हैं जबकि शिखा राघव स्टार ख़बरें नाम से एक पोर्टल चलाती हैं, उनके सिर्फ 2 हजार फॉलोवर हैं.

पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि फरीदाबाद में हर आदमी उनकी ख़बरें पढता है, उनका मान सम्मान करता है जिसकी वजह से आरोपी पक्ष को जलन होती है इसीलिए उनका पोर्टल बंद करवाने के लिए शिखा राघव ने साजिश के तहत ये मामला दर्ज करवाया है साथ haryanaabtak.com और starharyana.com को बंद करने की मांग की है. लेकिन यह साजिश इनपर ही भारी पड़ने वाली है, पुष्पेन्द्र सिंह इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: