Followers

कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के उपवास का उड़ाया उपहास

congress-mla-lalit-nagar-react-on-mantri-krishanpal-gurjar-upwas

फरीदाबाद, 15 अप्रैल: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर आज अपने कार्यक्रम चलो गाँव चौपाल की ओर को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर द्वारा रखे गए उपवास और भाजपा पर जोरदार हमला बोला.

नागर ने मंत्री के उपवास को मात्र नौटंकी करार देते हुए कहा कि अगर आज देश में लोकतंत्र की कोई हत्या कर रहा है तो वह है भाजपा। लोकतंत्र को बचाने के लिए ही लोकसभा में कांग्रेस के 48 सांसद जनता की आवाज को बुलंंद कर रहे है जो भाजपाईयों को रास नहीं आ रहा है। 

देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सत्ता के शिखर पर बैठे प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक उपवास पर बैठे है, जबकि उपवास पर इसलिए बैठा जाता है कि उपवास के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाया जा सके।

ललित नागर ने कहा कि भाजपा के दोमुंही नेताओं की असलियत को पहचान चुकी है। यही कारण है कि आज के उपवास में मंत्री जी के धरने पर दो जिलों से आई जनता का आंकड़ा सौ का तक भी नहीं पहुंच सका, जिससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपाईयों को नकार दिया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: