Followers

CM खट्टर ने आंबेडकर नाम से दो अस्पताल बनाने के दिए पैसे, बसपा विधायक ने किया गुणगान

prithla-mla-tekchand-sharma-prays-cm-khattar-for-ambedkar-hospital

फरीदाबाद, 15 अप्रैल: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज गांव कटेसरा में 17 लाख व गांव नरियाला में 21 लाख की लागत से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखी.

इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से पूरे पृथला क्षेत्र में विकास कार्याे की लहर चल रही है। हर गांव-हर गली में समुचित विकास किया जा रहा है और आने वाले दो वर्षाे के दौरान पृथला क्षेत्र विकास के मामले में हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का सबसे अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा।

शर्मा ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र मे बिना किसी भेदभाव के चाहे दलित समाज हो या उससे  सम्बन्धित अम्बेडकर भवन हो या सामुदायिक केन्द्रों की चौपाल या दलित बस्ती की गलियां व नालियां सब जगह विकास कार्य कराए गए है।

इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ तेजपाल शर्मा, राजेश सरपंच, योगेश सरपंच, महेश कौशिक, नन्द किशोर शर्मा, नरेश सरपंच, राम कुमार सरपंच, बसपा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र कर्दम, रामपाल सरपंच, राजेन्द्र छोंकर, विजयपाल, सतवीर सरपंच, दुर्गेश भारद्वाज, हरिया सरपंच, रामहेत, बादाम सिंह, भजनलाल मास्टर, लालाराम, हेतलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: