फरीदाबाद, 15 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 इन्स्पेक्टर संदीप मोर एवं उनकी टीम ने डीलर की गाडी लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आरोपियों ने कुछ ही दिनों पहले एक कार डीलर को गाडी देखने के बहाने बुलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया, डीलर के बेहोश होने के बाद उसकी क्रेटा गाड़ी लूट लूटकर बदमाश फरार हो गए, होश में आने के बाड़े डीलर ने लुटेरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी संदीप मोर ने एक टीम गठित की और सैक्टर 7 बाई पास एरिया से मुखबिर खास की सूचना पर एक युवक जिसका नाम सौरभ पुत्र ताराचंद निवासी गांव धतिर थाना सदर पलवल का है, पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर दो-तीन दिन पहले तमंचे के बल पर एक कार डीलर से क्रेटा गाड़ी छीन ली थी ओर उसको गाँव धतीर(पलवल) मे छोड दिया था।
क्राइम ब्रांच टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी लूट में शामिल आरोपी सौरभ के साथी योगेश पुत्र ठाकुर लाल निवासी DG 652 गली न0 12 पलवल को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: