फरीदाबाद: फरीदाबाद से एक बड़ी खबर आयी है. फरीदाबाद बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट पद के चुनाव में बॉबी रावत ने अश्वनी त्रिखा को हरा दिया है. अश्वनी त्रिखा को इस पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था, वह विधायक सीमा त्रिखा के पति हैं और बीजेपी के बड़े नेता हैं उसके बावजूद भी वह इस पद पर नहीं चुने गए. बॉबी रावत बार एसोसिएशन के प्रधान बन गए हैं.
यह भी खबर आयी है कि बार एसोसिएशन के पैनल में अश्वनी त्रिखा का गुट ही हावी रहा लेकिन प्रेसिडेंट पद बॉबी रावत झटक ले गए.
खबर आयी है कि बार के छः पदों में से चार पर अश्वनी त्रिखा का पैनल ही विजयी हुआ है. बाकी तीन के नतीजे जल्द घोषित होंगे.
जीते हुए प्रत्याशियों के नाम
बॉबी रावत की जीत के बाद उनके समर्थक वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर ठुमके लगाए.
जीते हुए प्रत्याशियों के नाम
- विवेक कुमार उर्फ़ बॉबी रावत - अध्यक्ष
- मुकेश कुमार वर्मा - वरिष्ट कार्यकारणी सदस्य
- विक्की विमला - खजांची
- कुलदीप चंदेला - सयुक्त सचिव
- अभिषेक गोस्वामी -अपर सचिव
- वीरेंद्र भाटी -उपाध्यक्ष
- टीका डागर-वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- जोगिंदर नरवत -सचिव
बॉबी रावत की जीत के बाद उनके समर्थक वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर ठुमके लगाए.
आपको बता दें कि अश्वनी त्रिखा ने वकीलों को अपने पाले में करने के लिए एक महीनें से उनकी काफी सेवा की थी, शाम पांच बजे से ही कोर्ट परिसर में उनकी खातिरदारी शुरू हो जाती थी लेकिन वकीलों ने वोट के दिन अपना पाला बदल लिया और बॉबी के पाले में चले गए. अश्वनी त्रिखा की जीत निश्चित बतायी जा रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
Post A Comment:
0 comments: